एसपी औरैया और एसपी कानपुर देहात ने संयुक्त रूप से की कार्यवाही |
एजेंसी। कानपुर औरैया में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर छह जून को बांदा के सराफा कारोबारी से 50 किलो चांदी की हुई लूट का पर्दाफाश हो गया। असलियत हैरान कर देने वाली है। लुटेरों की बात करें तो वो क़ानून की रक्षा करने वाले ही निकले। गुरुवार देर रात एसपी औरैया चारू निगम और एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने छापेमारी करके दारोगा चिंतन कौशिक शर्मा के आवास से लूटी गई चांदी बरामद कर उसे पकड़ लिया, उसके बाद भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह कठेरिया को गश्त के दौरान गिरफ्तार कर लिया। लूट में शामिल रहा हेड कांस्टेबल रामशंकर यादव भनक पाते ही थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया।


इससे पहले वर्दी वालों के चार साथी लुटेरों को पुलिस पहले ही गिरफ्त में ले चुकी थी। घटना में इस्तेमाल स्कार्पियो कार, दो लाइसेंसी राइफल व पांच कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं। सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया। देर रात कानपुर देहात पुलिस ने फरार हेड कांस्टेबल को कानपुर नगर से हिरासत में ले लिया। एसपी कानपुर देहात ने आरोपित इंस्पेक्टर, दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है। बांदा सराफा कारोबारी मनीष सोनी छह जून को परिवार संग आगरा जाने को निकले थे। रात करीब दो बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मल्हौसी गांव के पास सफेद स्कार्पियो सवार लोगों ने ओवरटेक करके उनकी कार को रोक लिया। स्कार्पियो सवार छह लोगों में दो वर्दीधारी भी थे, उन्होंने राइफल लगाकर 50 किलो चांदी लूट ली और सर्राफ के चालक जगनंदन पाल को साथ लेकर फरार हो गए, जिसे पीटकर रास्ते में छोड़ दिया।


मनीष ने औरैया कोतवाली में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। एसपी चारू निगम ने बताया कि एक पेट्रोल पंप से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हमीरपुर के कम्हरिया थाना मौदहा निवासी जमालुद्दीन पठान उर्फ जमील शेख, बांदा के खाईधर गांव निवासी संजय चिकवा उर्फ संजय टोपी, मुठनी थाना बिंवार जनपद हमीरपुर के रफत खान व उसके वहीं के साथी राकेश को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ में कानपुर देहात की भोगनीपुर कोतवाली के आरोपितों से बरामद सर्राफ से लूटी गई चांदी में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता का पता चला तो एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह को पूरी जानकारी दी गई। उनके निर्देश पर एसपी औरैया और एसपी कानपुर देहात संयुक्त टीम बनाकर भोगनीपुर पहुंचे। चांदी बरामद करने के लिए सबसे पहले टीम पुखरायां में आरोपित दारोगा के घर दबिश देने पहुंची। दारोगा का घर गली में था, लिहाजा एसपी कानपुर देहात सिपाही के साथ बाइक से उसके घर तक गए और पीछे से एसपी औरैया भी फोर्स के साथ पहुंच गईं। घर की तलाशी में लूटी गई पूरी चांदी बरामद हो गई।