बोले अच्छी सेवायें प्रदान करें, विभागीय व्यवस्था में दें योगदान |
सांसद से नियुक्ति पत्र पाकर खिले एएनएमों के चेहरे खिले |
डीएम ने सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य करने की सलाह के साथ दी शुभकामनाएं |
यूथ इण्डिया संवाददाता,फर्रुखाबाद। प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 64 एएनएम को सांसद मुकेश राजपूत ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र प्रदान किये और कहा कि विभाग को अच्छी सेवायें प्रदान करें। नवनियुक्त कर्मी व्यवस्था का अभिन्न अंग बने। इस मौके पर विधायक कायमगंज डॉ० सुरभि मौजूद रहीं। कार्यक्रम में सांसद, विधायक कायमगंज, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी द्वारा जनपद फर्रुखाबाद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित कुल 64 नव नियुक्त ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।


कार्यक्रम में सांसद एवं विधायक कायमगंज, जिलाधिकारी ने सभी नव नियुक्त ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र मिलने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी। सांसद ने कहा कि अच्छी स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने में केरल का स्टाफ काफी अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी भी अस्पतालाओं में केरल पैरामेडिकल स्टाफ से अच्छी स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नव नियुक्त एएनएम शासन की मंशा के अनुसार अपने कार्य क्षेत्र में पूरी लगन, ईमानदारी से अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें।

