व्यापारी सम्मेलन में लेंगे भाग, कई निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

फर्रुखाबाद,यूथ इण्डिया संवाददाता। प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद दस जून को जनपद भ्रमण पर आएंगे। इस दौरान कायमगंज में होने वाले व्यापारी सम्मेलन में भागीदारी करेंगे। इसके अलावा जनपद में कई विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास लोक निर्माण मंत्री द्वारा किया जाएगा। मंत्री विभागीय अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और आवश्यक निर्देश देंगे।
लोक निर्माण मंत्री का सरकारी कार्यक्रम जारी हो गया है। प्रभारी अधिसाकारी वीआईपी ने लोक निर्माण विभाग के अपर निजी सचिव राकेश कुमार पाण्डेय के हवाले से बताया कि दोपहर 12 बजे शाहजहाँपुर से चलकर लोक निर्माण मंत्री कायमगंज के सीपी गेस्टहॉउस में होने वाले सम्मेलन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 2:30 बजे लोक निर्माण विभाग फतेहगढ़ पहुँचेंगे। जहाँ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। 3:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। 4:30 बजे हरदोई कमालगंज मार्ग पर मढ़ईया घाट गंगा नदी पर सेतु एवं लोक निर्माण विभाग के भोजपुर व अमृतपुर विधानसभा विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगें और शाहजहाँपुर के लिए लौट जाएंगे। मंत्री के आगमन को लेकर जहाँ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों में हड़कंप हैं वहीं कायमगंज में होने वाले व्यापारी सम्मेलन में भीड़ जुटाने की कवायद जोरों पर चल रही हैं।

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here