तेज तर्रार एसओजी प्रभारी ने चंद दिनों में किया घटना का खुलासा |
यूथ इण्डिया संवाददाता, कमालगंज/फर्रुखाबाद। जिले में हो रही चोरी की घटनाओं से सतर्क हुई पुलिस ने अंर्तजनपदीय चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। जब कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में भी पुलिस जुट गई है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी अमित गंगवार, थानाध्क्ष कमालगंज राजेश राय व सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी की टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद मुखबिर की सूचना पर जहानगंज रोड रेलवे क्रासिंग के पास से बीते माह ज्वैलरी की दुकान में हुई चोरी के माल सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से ज्वैलरी की दुकान से चोरी किए गए चार जोड़ी कुंडल, 1300 रुपये नगद व घटना में प्रयोग की गई स्वीफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है।
पूँछताछ पर चोर ने अपना नाम विशाल पुत्र विजय पाल निवासी वनारसीदास थाना कोतवाली औरैया बताया वहीं महिला चोर ने अपना नाम रूबी पत्नी अवनीश निवासी सेंगनपुट्टा थाना अजीतमल जिला औरैया बताया। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर अमित गंगवार को एसओजी का चार्ज मिलने के बाद लगातार मामलों में खुलासे तेज हो गए हैं और अपराधियों में एसओजी का खौफ बरकरार बना हुआ है। गिरफ्तारी टीम में थाना कमालगंज के वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यप्रकाश, उप निरीक्षक प्रशांत कुमार, सचिन कुमार वहीं एसओजी टीम के पुष्पेन्द्र विक्रम सिंह, अजीत गौतम, रामू यादव, कपिल कुमार, सचिन कुमार वहीं सर्विलांस टीम के संदीप राव, अनुराग, करन सिंह, अजय सिंह आदि शामिल रहे।
अन्य खबरें



