यूथ इंडिया, लखनऊ। एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा सरकार को विवादित निवेश के मुद्दे पर कड़ा आरोप लगाया है। अखिलेश ने गुरुवार को कहा है कि ‘ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट’ में पहले तो कुछ निवेशक भाजपा सरकार के दबाव में हां कहते थे, लेकिन अब उनके पता नहीं चल रहे हैं।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार के खिलाफ आक्रमण किया है। उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार दुखी होकर गा रही है… ‘जाने कहां गए वो लोग’… अधिकारी भी गाने गाकर निवेशकों को बुलाते घूम रहे हैं… ‘वादा न तोड़ें-वादा न तोड़ें’।” सपा के नेता ने बेवफा निवेशक हैशटैग का भी अपने ट्वीट में प्रयोग किया है।
इस साल फरवरी में लखनऊ में आयोजित हुए ‘ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट’ के बाद राज्य सरकार ने दावा किया था कि सम्मेलन में 10,000 निवेशकों ने हिस्सा लिया और उसे 33.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला है जो देश में एक नया रिकॉर्ड है।
अखिलेश यादव ने पहले भी निवेश के मामले में योगी सरकार को घेरा था। वह कई निवेशकों के प्रस्तावों को तंज के रूप में पेश कर चुके थे। इसके जवाब में योगी सरकार के मंत्रियों ने भी अखिलेश पर पलटवार किया था।
इन्वेस्टर्स समिट में पहले तो भाजपा सरकार के दबाव में कुछ निवेशक ‘हाँ’ कहकर चले गये लेकिन अब उनका पता नहीं चल रहा है। उप्र की भाजपा सरकार दुखी होकर गा रही है… ‘जाने कहाँ गये वो लोग’… तो अधिकारी भी गा-गाकर निवेशकों को पुकारते घूम रहे हैं… ‘वादा न तोड़-वादा न तोड़’।… pic.twitter.com/bByJdVfn2E
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 8, 2023