जनप्रतिनिधियों ने पहुँचकर देखे विद्युत सयंत्र, बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा जनपद, औरों को भी दे सकेंगे बिजली

यूथ इण्डिया,फर्रुखाबाद/मोहम्मदाबाद। बृहस्पतिवार को मोहम्मदाबाद के निसाई में नवनिर्मित पॉवर हॉउस का लोकार्पण करने पहुँचे सांसद मुकेश राजपूत ने यहाँ बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र 400 केवीए का भी विद्युत गृह जिले में स्थापित होगा और जिला बिजली के क्षेत्र में अपने पैरों पर खड़ा होगा। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि जनपद में भी निरंतर विकास को गति मिल रही है। जनपद में दूसरे में जनपदों से बिजली ली जाती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ जनपद आगे बढ़ रहा है। जनपद के मोहम्मदाबाद में निसाई 220-220 केवीए के दो बिजलीघर बनाए गए। जिसके कारण जनपद बिजली के मामलों में भी आत्मनिर्भर बन गया है।

पावर हाउस के अंदर का दृश्य

2014 से पहले जनपद के गांव में 5 से 6 घंटे बिजली मिलती थी लेकिन वर्तमान सरकार ने गांव को 20 से 22 घंटे और शहरों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का कार्य किया है। 420 केवीए का एक और बिजली घर जनपद को शीघ्र ही प्राप्त हो जाएगा। इस नवनिर्मित बिजली घर से पहले जनपद मैनपुरी और छिबरामऊ से बिजली प्राप्त करता था लेकिन जनपद अब बिजली के मामलों में किसी भी जिले पर आश्रित नहीं है। जनपद को पर्याप्त मात्रा में बिजली प्राप्त होगी।

मौके पर मौजूद मुकेश राजपूत, मोनिका यादव, नागेंद्र सिंह, रुपेश गुप्ता आदि

विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा भोजपुर मोहम्मदाबाद के निसाई में बिजलीघर का निर्माण करके सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया। मोहम्मदाबाद से ही होकर 730 हाईवे निकल रहा है। जनता को बिजली के साथ-साथ सुगम यातायात भी देने का कार्य सरकार ने किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया पूरे जनपद में लोकसभा स्तर पर महा संपर्क अभियान चल रहा है जिसके अंतर्गत विकास तीर्थ का अवलोकन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें जनपद मे चल रही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं परियोजनाओं को बताया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अवसर पर संचालन जिला महामंत्री फतेह चंद वर्मा ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला मंत्री गोपाल राठौर, छत्रपाल सिंह, सुनील राठौर, एके श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here