आरोपी मनोज ने शव के टुकड़े कुकर में उबाले, गिरफ्तार

यूथ इंडिया। मुंबई में श्रद्धा वालकर मर्डर केस से मिलती-झुलती घटना सामने आई है। इसके मुताबिक, मीरा रोड इलाके में एक 56 साल के पुरुष ने अपनी 32 साल की लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। उसने पहले उसका शरीर काटकर टुकड़े कर दिए और फिर उन्हें कुकर में उबाल दिया। पुलिस का शक है कि उसने उबले हुए मांस को कुत्तों को खिलाया है।

आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

इस मामले में आरोपी का नाम मनोज साने है। वह पिछले 3 साल से सरस्वती वैद्य नामक महिला के साथ मीरा रोड इलाके की आकाशगंगा बिल्डिंग के 7वें फ्लोर पर किराए के फ्लैट में रह रहा था। बिल्डिंग के लोगों ने शुक्रवार को फ्लैट से आने वाली गंध की जानकारी पुलिस को दी थी। मुंबई पुलिस के डीसीपी जंयंत बजबाले ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिलने के बाद वे उक्त फ्लैट में पहुंचे और वहां एक महिला की लाश के टुकड़े मिले। टुकड़े सड़ चुके थे और उन्हें देखकर पुलिस का अनुमान है कि मर्डर तीन-चार दिन पहले हुआ था। आरोपी को हिरासत में लिया गया है और वहां उससे पूछताछ की जा रही है।

शव के टुकड़े ले जाती पुलिस

डीसीपी जंयंत बजबाले ने बताया कि मनोज और सरस्वती के बीच झगड़ा हुआ था और उसके बाद मनोज ने महिला की हत्या कर उसके शरीर को कटर से काट दिया। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, उन्हें यह पता चला कि यह एक मर्डर केस है और आरोपी ने सबूत छिपाने की कोशिश की है।

सोसाइटी के निवासियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी को पिछले दो-तीन दिनों में कुत्तों को कुछ खिलाते देखा गया है। लोगों ने इस तरह के व्यवहार को पहले कभी नहीं देखा था।

मनोज साने को पुलिस ने मीरा-भायंदर कोर्ट में पेश किया है और कोर्ट ने उसे 16 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here