बेरोजगार नहीं होने देंगे, पिलाया जूस, हंगामे को विराम |
यूथ इण्डिया संवाददाता,फर्रुखाबाद। नगर पालिका परिषद् एवं किराये वसूली ठेकेदार के गैर कानूनी कार्यों पर अपनी चार माँगों को लेकर प्रचार कर्मियों के आमरण अनशन को नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने विशेष प्रयास करके समाप्त करा दिया। उन्होंने अनशनकारियों को आश्वसान दिया कि किसी को बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा और उनके परिवार की चिंता रखी जाएगी । यह आश्वासन देकर उन्होंने अनशनकारियों को जूस पिलाया, इस तरीके से नगर पालिका परिषद् में हंगामे को विराम प्राप्त हो गया।
इससे पूर्व अनशनकारियों व ईओ नगर पालिका रविन्द्र कुमार के बीच भी वार्ता हुई। लेकिन नगर मजिस्ट्रेट से हुई वार्ता सफल हुई और नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि उन्हें अनशनकारियों के भविष्य की चिंता है। किसी को भी बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा। नगर मजिस्ट्रेट के आश्वासन को वजन देते हुए अनशनकारियों ने अनशन को समाप्त करने का फैसला लिया और नगर मजिस्ट्रेट से कहा कि उनकी रोजी रोटी का ध्यान रखा जाना चाहिए। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि होर्डिंग और प्रचार सामग्री के किराए के जो सरकारी रेट निर्धारित हैं उन्हीं की वसूली की जाएगी कोई भी अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा।
बताते चलें कि पिछले तीन दिनों से प्रचार कर्मी आमरण अनशन पर बैठे थे। बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट ने पहुँचकर उनसे वार्ता की और विवाद को समाप्त करा दिया। इस अवसर पर मोहन अग्रवाल, राहुल जैन, नीरज, मेहराव अलीशमशाद हुसैन, बरद गुप्ता, संदीप गुप्ता, रतन वाथम, हिमांशु गुप्ता, सैफ खाँन, ईशांतन, विकास जैन आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरें





