यूथ इण्डिया संवाददाता,मोहम्मदाबाद। क्षेत्र पंचायत सभागार में उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और उनके सही क्रियान्वयन के लिए अपील की। क्षेत्र पंचायत कार्यालय मोहम्मदाबाद के सभागार में प्रशासक/उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों की बैठक की गई। जिसमें खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद शर्मा ने बैठक में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए सरकार की पेयजल योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, मनरेगा, शौचालय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी तथा बैठक में आए क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वयन कराने में सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा यह वित्तीय वर्ष 2023 की पहली बैठक है। इस बैठक का मुख्य एजेंडा क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा दिए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्तावों को जमा करना तथा उन पर विचार करना है। प्रशासक संजय कुमार सिंह द्वारा बैठक में आए सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्तावों की मांग की गई। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि अखिलेश कुमार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मयंक तिवारी, वरिष्ठ लिपिक अजय कुमार संत, लेखाकार शिव कुमार रावत सहित बीडीसी, ग्राम प्रधान व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।



