दावत खाकर वापस लौट रहा था युवक

यूथ इण्डिया संवाददाता,फर्रूखाबाद। दावत खाकर बाइक से बापस घर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल में रखवाया जहां पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहुंचे परिजनों में शव को देख कोहराम मच गया।

विवरण के अनुसार थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव गौटिया पश्चिम निवासी कृपा शंकर पुत्र रामेश्वर बीती रात पांचालघाट स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। देर रात वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में चाचूपुर मोड के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

आस पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को में लोहिया अस्पताल की मर्चरी में रखवाया जहां मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों में शव को देख कोहराम मच गया। बताया गया कि कृपाशंकर तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। मृतक की पत्नी, छोटी बिटिया सहित अन्य परिजनों को रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here