ग्राम सभा मुड़गाँव के प्रधान का जीना हुआ मुहाल, पूर्व प्रधान ने सगे सम्बन्धियों तक से कब्जा कराए सरकारी तालाब और जमी |
यूथ इण्डिया संवाददाता,फर्रुखाबाद। योगी सरकार गाँव- गाँव तक भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ विकास के रास्तों को मजबूती दे रही है तो वहीं पुराने जालसाज भ्रष्टाचार में आकंठ डूब आज भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे। वर्षों बाद बदली प्रधानी में जब निजाम बदला तो झूठी शिकायतों के पुलिंदे और डागर्दी के बलवूते सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक नहीं पहुँचने दे रहे।
मामला विकास खण्ड मोहम्मदाबाद की ग्रामसभा मुडगाँव का है। जहाँ आजादी के बाद से एक ही परिवार प्रधानी कर रहा था। जब बीते पंचायत चुनाव में राम नरायन सिंह ने दागी प्रधान छविनाथ सिंह उर्फ छन्नू को पराजित कर इस क्षेत्र की जनता को घुटन से आजादी दिलाई तो छन्नू और उनके गुर्गे व अवैध रूप से लाभांवित होते रहे रिश्तेदार प्रधान रामनरायन सिंह के दुश्मन हो गए। अपने गुर्गों के नाम खुदके कार्यकाल में ग्रामसभा की करीब दो हजार बीघा सरकारी जमीन को छन्नू ने दे दिया था। दबंगई के बल पर गाँव के मजरा हरसिंहपुर में साथी बलराम पुत्र जगन्नाथ के खिलाफ फर्जी पट्टा किया। यहाँ बने पंचायत के स्कूल को कब्जा कर लिया। इसी मजरे में सरकारी तालाब घेर अपने बहनोई व अन्य समर्थकों को कब्जा करा दिया तो प्रधान ने एंटी भूमाफिया शिकायत प्रणाली के जरिए आवाज उठाई तो प्रधान को जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार मुडगाँव के प्रधान रामनरायन सिंह ने ग्रामसभा के 337 गरीबों को जब पट्टे देकर लाभांवित किया तो पूर्व प्रधान को यह भी नागवार गुजरा और जिलाधिकारी से कतिपय आरोप लगाकर जाँच के लिए टीम गठित करा दी। मौजूदा प्रधान की शिकायत पर प्रशासन द्वारा आदेश होने के बाद राजस्व की टीम ने जब पूर्व प्रधान छन्नू और उसके समर्थकों द्वारा कब्जा की गई सरकारी जमीन करीब 200 बीघा की नाप की तो मौके पर बड़ी संख्या में जमीन कब्जा मिली। जिस पर मक्का की फसल तैयार है। लेकिन पूर्व प्रधान ने क्षेत्र के कानून गो अशोक त्रिपाठी से सांठगांठ कर उस नाप की प्रक्रिया को भी ठंडे बस्ते में डलवा दिया। इस संबंध में एसडीएम सदर ने बताया कि सरकारी जमीन पर खड़ी फसल तैयार होने के बाद नीलामी करायी जाएगी।
40 वर्षों से कोटेदार की मनमानी फर्रुखाबाद। पूर्व प्रधान का करीबी कोटेदार जयहरी सिंह यहाँ 40 वर्षों मनमानी पर आमादा है। मनमाने ढंग से घटतौली और राशन की कालाबाजारी कर आमजनमानस के निबाले पर खुलेआम डाका डाला जा रहा। |