सांसद व समर्थकों से पिटी पुलिस के समर्थन में उतरे पूर्व आईपीएस ठाकुर
सुब्रत प्रकरण: पुलिस का खौफजदा होना लोकतंत्र के लिए खतरनाक



लखनऊ/कन्नौज,यूथ इण्डिया संवाददाता। जनपद कन्नौज में मण्डी चौकी पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक और उनके गुर्गों द्वारा पुलिस पर की गई बर्बरता और दरोगा को जिंदा जलाने की धमकी के बाद दर्ज हुए मुकदमे के उपरांत भी ठहरी खामोसी को दूर करने सोमवार को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को भी यहाँ सन्नाटा मिला। चौकी से लेकर कोतवाली खाली मिली। एसपी का फोन बंद मिला। अपर पुलिस अधीक्षक सिर्फ इतना बोल सके कि नियमानुसार कार्यवाही होगी। दंग ठाकुर ने कहा कि यह निष्पक्षता पर सवाल है। खाकी पर खादी हाबी है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।

बीते शुक्रवार कन्नौज में उन्नाव व जनपद पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए पाँच अपहरण कर्ताओं को छुड़ाने के लिए सांसद सुब्रत पाठक अपने दलबल के साथ मण्डी चौकी पहुँच गए थे। यहाँ उनके इशारे पर पुलिस कर्मियों के संग बर्बरता के साथ मारपीट हुई थी। सांसद ने भी चौकी इंचार्ज को जिंदा जलाने की धमकी दी थी इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने सांसद समेत उनके आधा सैकड़ा समर्थकों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कर्मियों के चिकित्सीय परीक्षण कराए थे। सांसद की इस खुलेआम गुण्डागर्दी से पूरा प्रदेश सहम गया था और विपक्ष को आग उगलने का मौका मिला था। सोमवार सुबह कन्नौज पहुँचे पूर्व आईपीएस और एक्टविस्ट नूतन ठाकुर के पति अमिताभ ठाकुर कन्नौज मण्डी चौकी पहुँचे तो उन्हें पूरी चौकी खाली मिली। जब वह सदर कोतवाली गये तो यहाँ भी पूरा पुलिस बल नदारद था। एक मुंशी और संतरी उन्हें यहाँ मौजूद मिला। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह का फोन भी स्वीच ऑफ मिला। जब वह अपर पुलिस अधीक्षक के पास पहुँचे तो यह जबाव सुनकर दंग रह गए कि मामले में नियमानुसार कार्यवाही होगी।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने यूथ इण्डिया को बताया कि यह निष्पक्षता पर सवाल है। कन्नौज पुलिस खौफ के सन्नाटे में है। यहाँ खादी खाकी पर हाबी है। जान से मारने की नेता पुलिस को धमकी दे रहे और पुलिस सहमी हुई है। जो लोकतंत्र के लिए खतरे की बात है । वह इस मुद्दे को राज्य स्तर से उठाएंगे। पुलिस महानिदेशक से बात करेंगे। पुलिस के साथ अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा । चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत चुकानी पड़ जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस संग मारपीट और जिंदा जलाने की धमकी देना किसी भी राजनैतिक व्यक्ति को शोभा नहीं देता ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here