वृक्षों की स्वास्थ्य के लिए उपयोगियता पर डाला प्रकाश
घर- घर पौधे लगाने का आवाह्न, वितरित किए गए तुलसी के पौधे

फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ओमनिवास ‘जटवारा जदीद सेवा केंद्र पर अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस को जन्म दिवस के रूप में मनाया गया। राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी शोभा ने कहा की पर्यावरण की सुरक्षा श्रेष्ठ संकल्पों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में समाज में ऑक्सीजन को सक्रिय रूप से समाज में विकसित करने का संकल्प कराया, बीके शोभा बहन ने सभी को प्रोत्साहित किया।

बीके स्वतंत्र भाई ने कहा स्वस्थ और पूर्ण खुशहाल जीवन जीने के लिए और राज्यों के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण हम सबके लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें प्रतिदिन कुछ पैदल चलना भी फायदेमंद है। बीके पूनम ने कहा कि हमारे घर के चारों ओर जो कुछ है जैविक, अजैविक, प्राकृतिक तथा मानव निर्मित सब पर्यावरण में आते हैं। कुछ मिनट बैठकर एकांत में इसका आनंद जरूर हम सबको लेना चाहिए। इस मौके पर बीके एकता बहन ने सुंदर सा एक गीत प्रस्तुत किया। पर्यावरण को लेकर विश्व स्तर चिंता व्यक्त की जा रही है।सारे विश्व में वृक्षारोपण की मुहिमें चलाई जा रही हैं लेकिन लापरवाही के चलते उसका कोई परिणाम नहीं निकल पा रहा है। इस पर पौधों को लगाने एवं उनके संरक्षण दोनों पर ही बल दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here