असंभव को संभव कर दिखाया प्रधानमंत्री मोदी ने

यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। देश व प्रदेश में आतंकवाद, अशांति, गुण्डागर्दी खत्म हो गयी। धारा 370 जैसी और 35 ए जैसी जटिल समस्याओं का समाधान हो गया। सैकड़ों वर्षों से गुलामी की जंजीरों में जकड़ी श्रीराम जन्मभूमि आजाद हुई और वहाँ भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा पिछले तीन सालों में देश कोरोना जैसी महामारी से रूबरू हुआ। लेकिन यह पीएम नरेन्द्र भाई मोदी का ही करिश्मा था कि जो इतनी बड़ी महामारी से देश ‘उभरा ही नहीं बल्कि कोरोना वैक्सीन भी सबसे पहले हमने ही तैयार की। जिससे विश्व पटल पर देश की पहचान को मजबूती मिली है। यह बात प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने फैजबाग में आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में सरकार की उलब्धियां गिनाते हुए कही।

उन्होंने कहा कि जनता ने जो विश्वास भाजपा पर जताया। उस पर पीएम मोदी व सीएम योगी पूरी तरह से खरे उतरे हैं। प्रदेश में माफियाओं की तो मिट्टी ही खराब हो गयी। माफिया अपने बिलों .. में दुबक गए और रात में भी महिलाएं निडर होकर सड़कों पर निकल सकती हैं। कांग्रेस व अन्य विरोधियों ने भारत माता को हर कदम पर खण्डित करने का काम किया है। जहाँ भी मौका मिला, विदेशों तक में कांग्रेस ने भारत माता और भारत सरकार पर लांक्षन लगाए हैं। जिससे उनका असली चेहरा खुलकर सामने आ गया।

उन्होंने आने वाले वर्ष में होने वाले लोकसभा चुनावों में एक बार फिर सत्ता की चाबी भाजपा को देने का आवाह्न किया और कहा कि अगले सत्र में देश विश्व पटल पर और भी आगे बढ़ेगा। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास इस नारे के साथ भाजपा देश व प्रदेश का विकास करने का काम कर रही है। इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत, विधायक कायमगंज सुरभि गंगवार, एमएलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, राहुल राजपूत, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मयंक बुंदेला सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे और मंत्री के सम्बोधन के दौरान बराबर जिंदाबाद की नारेबाजी करते नजर आए। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने नेताओं को बड़ी विशाल माला पहनाकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here