डीएम व एसपी की मौजूदगी में आए 180 मामलों में से 28 का मौके पर निस्तारण |
फर्रुखाबाद,यूथ इंडिया। तहसील सदर में हुए समाधान दिवस में जिलाधिकारी व एसपी की मौजूदगी में सर्वाधिक समस्याएं राजस्व से सम्बन्धित आईं। उसमें भी कब्जेदारी के मामले विशेष रूप से चर्चा का विषय बने रहे। समाधान दिवस में कुल 180 समस्याएं आईं। जिनमें से 28 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी समस्याओं की संस्तुति के साथ सम्बन्धित विभागों को सौंप दिया गया।
डीएम ने सम्बन्धितों को समस्या का समाधान कराकर अवगत कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मातहतों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के भूमाफियाओं के कब्जे से भूमि छुड़वाकर पट्टे किए जाएं। समाधान अनुरूप दिवस में 180 में से 77 समस्याएं राजस्व से सम्बन्धित आईं। इसके अलावा 29 शिकायतें पुलिस विभाग की आईं। जिस पर नाराजगी जताते हुए एसपी अशोक कुमार मीणा ने मातहतों के पेंच कसे और कहा कि थानों में ही समस्याओं का समाधान हो जाए अन्यथा जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी पीड़ित समाधान दिवस तक आने के लिए मजबूर न हो। पुलिस के जिम्मेदार समस्या का समाधान अपने स्तर से करें। एसपी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 29 मामले समाधान दिवस में कैसे आ गए। जब कि सभी थाने व कोतवालियां अपने यहां समस्याओं के शतप्रतिशत समाधान की रिपोर्ट प्रस्तुत कर रही हैं। कप्तान के तेवर देख पुलिस विभाग में हड़कंप जैसा मचा हुआ है।
इसके अलावा समाधान दिवस में 3 समस्याएं विकास भवन से सम्बन्धित आईं व 29 समस्याएं अन्य आईं। समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे । सुरेन्द्र सिंह पुत्र मानसिंह निवासी मुडगाँव ने राशन कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाया और लाईसेस निरस्त करने व नये कोटेदार के चयन करने की माँग उठाई। जिलाधिकारी ने सप्ताहभर में समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व विभाग के जिम्मेदारों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि वे बिना घबराए भूमाफियाओं के कब्जे से जमीनों को छुड़ाने का काम करें और समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहे।