यूथ इण्डिया संवाददाता,फर्रुखाबाद। शुक्रवार को बाजार जाने की बात कहकर घर से गए एक युवक का शव शनिवार की सुबह उसके ही खेत में पड़ा मिला। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँचे नगर क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा ने मामले की पड़ताल की। मृतक के पिता ने गाँव के ही एक व्यक्ति व उसके अज्ञात साथियों के विरूद्ध तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिशें दीं लेकिन वह फरार है।

विवरण के अनुसार थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के अन्तर्गत गाँव बेनी नगला निवासी तीस वर्षीय विपिन कुमार पुत्र रामसनेही शुक्रवार को सुबह 11 बजे घर से फर्रुखाबाद बाजार जाने की बात कहकर निकला था लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुँचा। जिस पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बताया गया कि विपिन के बड़े भाई मोरपाल, ओमपाल, माँ गंगा देवी व पिता रामसनेही एक दिन पूर्व अलीगंज स्थित अपनी रिश्तेदार के यहाँ गमी में शामिल होने के लिए गये थे। घर में विपिन, उसकी पत्नी रूबी व 4 वर्षीय बेटी काव्या मौजूद थी।

शनिवार की देर शाम सभी परिजन घर पहुँच गये। सुबह जब विपिन के पिता रामसनेही खेत में चारा काटने के लिए गए तो देखा कि विपिन का शव छत्तविक्षप्त अवस्था में पड़ा था। वहीं मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह व थानाध्यक्ष मऊदरवाजा आमोद कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए। जहाँ पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पिता रामसनेही ने गाँव के ही बाहिस्तवाह रमेश पुत्र सिकंदर व उसके अज्ञात साथियों के विरूद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराये गए मुकदमें में कहा गया कि विपिन की हत्या रमेश ने ही की है। क्योंकि 20 वर्ष पूर्व रमेश के परिवारीजनों ने उसके दूसरे बेटे शिशपाल की भी हत्या कर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here