विधान परिषद् सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी के राजनैतिक गुरु हैं जल शक्ति मंत्री |
यूथ इण्डिया संवाददाता,फर्रुखाबाद। भाजपा के कद्दावर नेता स्व० ब्रह्मदत्त द्विवेदी के छोटे भाई जिले के जाने माने और समाजसेवी चिकित्सक डॉ० हरिदत्त द्विवेदी द्वारा स्थापित श्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी चिकित्सालय की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह यहाँ 4 जून को शिरकत करने पहुँचेंगे। वह पार्टी के कार्यक्रमों के अलावा प्रबुद्धजनों से भी मुलाकात करेंगे।
डॉ० हरिदत्त के पुत्र विधान परिषद् सदस्य व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के बतौर राजनैतिक गुरु व प्रमुख संरक्षक के रूप में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह इस परिवार के हमेशा करीबी रहे हैं। 25 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर यहाँ वंधन वाटिका साहबगंज पर आयोजित कवि गोष्ठी में मंत्री श्री सिंह जनपद के सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, नागेन्द्र सिंह राठौर, डॉ० सुरभि समेत सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सुधांशु दत्त द्विवेदी आदि के साथ शिरकत करेंगे।


कवि गोष्ठी के रश्मिरथी रचनाकर डॉ० शिवओम अम्बर, पवन वाथम, उपकार मणि ‘उपकार’, ब्रज किशोर सिंह ‘किशोर’, प्रीती पवन तिवारी, रामऔतार शर्मा ‘इन्दु’, रामशंकर अवस्थी ‘अबोध’, संतोष पाण्डेय, उत्कर्ष अग्निहोत्री आदि द्वारा प्रस्तुत उत्कृष्ट रचनाओं से कार्यक्रम सरावोर रहेगा। डॉ० हरिदत्त द्विवेदी के इस शाष्वत अनुष्ठान में एक बार फिर द्विवेदी परिवार एकजुटता के सूत्र में तो साथ दिखेगा ही साथ ही मंजुल यानी स्व० ब्रह्मदत्त द्विवेदी के नाम को चार चाँद लगाने वाले डॉ० हरिदत्त द्विवेदी के उत्कृष्ट कार्यों का यहाँ समावेश भी होगा।
ज्ञातव्य है कि डॉ० हरिदत्त द्विवेदी मानवीय कार्यों को लेकर सदैव चर्चा में रहे। उनके चिकित्सालय में आज भी स्व० ब्रह्मदत्त की सेवाओं की तस्वीर देखने को मिलती है। यहाँ गरीबों के लिए मानवता का दृष्टिकोण है। तो उनके भाई के रूप में डॉ० हरिदत्त द्विवेदी धरती के भगवान के रूप में देखे जाते हैं। वहीं स्व० द्विवेदी के पदचिह्नों पर उनके भतीजे प्रांशु दत्त द्विवेदी जीवंत रूप में बढ़ रहे हैं।

