फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया। नितांत घरेलू वातावरण में रहकर साहित्य की मौन साधना करने वाली कवियत्री अनुजा सोमवंशी ‘क्षमा’ के प्रथम काव्य संग्रह परिंदे लौट आए का लोकार्पण 4 जून को होगा। पुस्तक में कवियत्री ने समाज सुधार और सामाजिक कुरीतियों पर कविता के माध्यम से प्रहार किए हैं। परिंदे लौट आए का संयोजन संपादक वरिष्ठ गजलकार नलिन श्रीवास्तव ने किया तो कृति निखरकर और सामने आ गयी।

शानदार कलेवर, अच्छा मुखपृष्ठ और भावपूर्ण कविताएं समेटे इस काव्य संग्रह का लोकार्पण कार्यक्रम पांचालघाट स्थित डीएसबीडी पब्लिक स्कूल के सभागार में 4 जून को सुबह दस बजे होगा जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव मुख्य अतिथि होंगी व अध्यक्षता नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल व तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय रहेंगी।

इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में अनिल सिंह राठौर, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ० नवनीत गुप्ता व समाजसेवा के लिए मेला रामनगरिया प्रबंधक संदीप दीक्षित को सम्मानित किया जाएगा। अनुजा सोमवंशी क्षमा वरिष्ठ साहित्यकार महेश पाल सिंह उपकारी की पत्नी है और खाँनपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र पद पर कार्यरत हैं। उनके युवा पुत्र वैभव सोमवंशी ने सभी साहित्य प्रेमियों से कार्यक्रम में पहुँचने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस मौके पर डॉ० शिवओम अम्बर की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here