बनखडिया जेएनवी रोड पर बिना लेआउट स्वीकृत अवैध प्लाटिंग पर बने निर्माण के ध्वस्तीकरण का फरमान जारी, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खाली होगी गरीब संतोष शाक्य की जमीन

यूथ इण्डिया संवाददाता,फर्रुखाबाद। सपा सरकार में सपा के जिला उपाध्यक्ष रहे देवेन्द्र सिंह यादव जग्गू व उनके भाईयों द्वारा जालसाजी व बल प्रयोग कर गरीब संतोष शाक्य पुत्र नेकराम की कब्जा हुई बेशकीमती जमीन को खाली कराने के हुए निर्णय पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने भी मुहर लगा दी है। इसके बाद शुक्रवार को शाम पांच बजे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर गरजना शुरू होगा।

बीती एक अप्रैल को नियत प्राधिकारी नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने मामले की सुनवाई करते हुए बनखडिया जेएनबी रोड के निकट संतोष शाक्य की जमीन पर हुए अनाधिकृत कब्जे को लेकर ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया था। जिसमें उनके आदेश के बाद विनयमित क्षेत्र अवर अभियंता डीके सिंह की तहरीर पर फतेहगढ कोतवाली पुलिस ने कब्जेदार बलबंत सिंह समेत 34 लोगों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जारी फरमान के बाद भी शातिर सपा नेताओं ने उनके आदेश के खिलाफ नियंत्रक प्राधिकारी वोर्ड के समक्ष अपील दायर की थी। जिसकी सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने 19 मई को वह अपील खारिज करते हुए नियत प्राधिकारी के आदेश को बहाल रख बिना मानचित्र स्वीकृत अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्तीकरण योग्य माना था।

नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती भार्गव इससे पूर्व 22 मई को भी अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने का आदेश जारी कर चुकीं है। इसके उपरांत भी उन्होने 31 मई को दोबारा आदेश जारी कर दो जून को अवैध निर्माण ढहाने का आदेश पारित किया है। इस दौरान यहां भारी पुलिस बल भी तैनात रहेगा। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पीएसी बल भी एलर्ट करने की तैयारी की गई है। साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रविन्द्र कुमार को निर्देश दिये गये है कि वह जेसीबी मशीन बनखडिया में लेकर उपस्थित रहे।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेहगढ को निर्देशित किया गया है कि वह अवर अभियंता विनयमित क्षेत्र को महिला व पुलिस बल उपलब्ध कराये साथ ही तहसीलदार सदर से कहा गया है कि वह नियत तिथि पर क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व टीम को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दें। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन ऐसे कब्जेदारों से कडाई से निपटने की तैयारी में है। अवैध कब्जों को लेकर जिलाधिकारी की भी नजरें टेढ़ी है। वहीं नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव पूरी सख्ती के साथ ऐसे कब्जेदारों से निपटने की मुहिम छेडे है। उधर पीडित संतोष शाक्य ने बताया कि दबंग सपा नेता उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे है। उसकी जान को खतरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here