तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग डिजाइन, कश्मीरी डिजाइनर ने तैयार की जर्सी

यूथ इंडिया, एजेंसी। टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की गई है। स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर है। कंपनी ने तीनों फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग डिजाइन की जर्सी जारी की, और टीम इंडिया 7 जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इसी जर्सी में नजर आएगी।

पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एडिडास के साथ 2028 तक का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इंडियन मेंस क्रिकेट टीम के अलावा, एडिडास विमेंस सीनियर नेशनल क्रिकेट टीम, इंडिया ए, इंडिया बी, अंडर-19 मेंस टीम और विमेंस क्रिकेट टीम की जर्सी को भी स्पॉन्सर करेगा।

टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम इंडिया डार्क ब्लू कॉलरलेस जर्सी पहनेगी। वनडे मैचों के लिए जर्सी में हल्के नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें कॉलर लगा है। वहीं, टेस्ट मैचों की जर्सी सफेद रंग की है। तीनों जर्सी के कंधों पर एडिडास की 3-3 पट्टियाँ बनाई गई हैं। इन जर्सियों को कश्मीर के डिजाइनर आकिब वानी ने डिजाइन किया है। वहीं, इस समय भारतीय क्रिकेट टीम का स्लीव स्पॉन्सर अभी अनाउंस होना बाकी है।

जर्सी को लॉन्च करने का कार्यक्रम वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया गया। यहां ड्रोन के जरिए विशाल जर्सियाँ हवा में उड़ाकर दुनिया के सामने प्रदर्शित की गईं। एडिडास इंडिया ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने वाला एक वीडियो ट्वीट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here