यूथ इण्डिया संवाददाता, कायमगंज/फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति अपने 4 सूत्री मांगों को लेकर तहसील परिसर पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि वह लोग विद्युत विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट-काट कर परेशान हो गए। जब तक उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता वह धरना समाप्त नहीं करेंगे। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति जिला प्रभारी गिरीश चंद्र शाक्य के नेतृत्व में आज तहसील परिसर पर अपने लगभग आधा सैकड़ा किसान साथियों के साथ धरने पर बैठ गए।
उन्होंने कहा की ग्राम झब्बूपुर में विद्युत विभाग द्वारा बिना पढ़े लिखे किसानों के यहां विद्युत कनेक्शन किया गया था जहां पर उनकी दुकानें बनी हुई थी। वहां पर दूर-दूर तक कोई घर नहीं है कुछ समय विद्युत विभाग ने उनके बिना जांच-पड़ताल के कनेक्शन कर दिए। अब जो नए अधिकारी आए हैं वह उनसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं। रिश्वत ना देने के कारण उनके कनेक्शन को कमर्शियल कनेक्शन में तब्दील कर दिया, जिससे किसान परेशान हो रहे हैं। जब किसान नेताओं ने विभाग में शिकायत की तो उन्होंने बताया कि यह कनेक्शन प्रधानमंत्री योजना के तहत किए गए थे इसलिए इनकी जांच नहीं की गई जबकि किसान नेताओं का कहना है कि उनकी विद्युत कनेक्शन की सिक्योरिटी जमा है। अधिकारी अपने आप को बचाने के लिए प्रधानमंत्री योजना का नाम लेकर हम किसानों को गुमराह कर रहे हैं।
वही दूसरी मांग में उन्होंने कमलेश राजपूत पुत्र रामचरण निवासी यारा की गाटा संख्या 3161 की जमीन पर फसल को एसडीएम द्वारा भूमाफिया महा वीरवार राजबहादुर पुत्र रघुवीर जवारं पुत्र सोहन लक्ष्मी नारायण पुत्र राघेश्याम से सांठगांठ करके उनको करवाई जा रही है जबकि खेत के स्वामी कमलेश पुत्र रामचरण को दिलवाई जानी चाहिए थी और भू माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए थी जो अभी तक नहीं की गई है।
निर्मला देवी पत्नी यादराम निवासी हजरतपुर थाना कायमगंज के खाते में पिंकी देवी पत्नी प्रेमचंद निवासी बराबेकू के आधार कार्ड को लिंक कर दिया है। लापरवाह अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही की जाए। सत्यवीर पुत्र मोहनलाल निवासी नगला गोदाम मजरा सुल्तानपुर, शमशाबाद पहले कभी ना तो विद्युत कनेक्शन कराया था ना आज तक कटवाने का कोई आवेदन किया है और ना ही विद्युत बिल भी कोई जमा किया है फिर भी विद्युत विभाग द्वारा कागजों में कनेक्शन कटा दिखाकर उनपर लगभग 74000 का बकाया दिखाकर नोटिस जारी कर दिया है।
विद्युत विभाग द्वारा किसानों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है, जब तक विद्युत विभाग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। हालांकि उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने उनकी कुछ मांगों को तत्काल प्रभाव से पूरा करने का आश्वासन दिया है कि किसान नेता समाचार लिखे जाने तक तहसील परिसर में धरने पर बैठे थे जिनमें कमलेश राजपूत, जिला उपाध्यक्ष ‘राजवीर सिंह प्रमोद कठेरिया, ज्ञानेश राजपूत, प्रमोद कुमार, रमेश कुमार, अनुज कुमार, जगत सिंह, चंद्र सिंह, जाट सत्यवीर, श्री कृष्ण, अजीत कुमार, दीपक कुमार सहित किसान नेता धरने पर बैठे।

