यूथ इंडिया संवाददाता। अयोध्या दौरे पर आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को राजधानी लौटते हुए कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। हालांकि, उनका निरीक्षण गाय की पूजा कर माला पहनाने और केला खिलाने तक ही सीमित रहा।

उपमुख्यमंत्री का निरीक्षण कार्यक्रम सुबह ही आया। सुबह से ही गौशाला की सफाई और हरे चारे की व्यवस्था में पालिका कर्मी जुट गए। उपमुख्यमंत्री पहले हनुमान किला मंदिर गए और दर्शन-पूजन किया। इसके बाद विधायक रामचंद्र यादव के साथ गौशाला पहुंचे। गौशाला शेड में गाय की पूजा की, माला पहनाई और केला खिलाया। उन्होंने गौशाला में मौजूद गोवंश के बारे में कोई भी जानकारी गौशाला प्रबंधक और चिकित्सक से नहीं ली। बाग में कई ट्राली सूखे गोबर पड़े होने की भी अनदेखी की। इसके बाद वह लखनऊ के लिए चले गए।

मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, एसडीएम अंशुमान सिंह, नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, नगर पालिका परिषद गौशाला प्रबंधक ओम प्रकाश यादव समेत सभासद कुलदीप सोनकर, आशीष वैश्य, भारतीय जनता युवा मोर्चा के हनुमान मिश्रा, उमेश यादव, शिवनारायण लोधी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here