यूथ इंडिया, एजेंसी। बैंकॉक में खेले जा रहे थाईलैंड ओपन में बुधवार को राउंड ऑफ 32 के मुकाबले हुए। इसमें पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर भारत के अन्य शटलर्स जैसे साइना नेहवाल, सात्विक-चिराग और लक्ष्य सेन को सफलता मिली।
आज की हाईलाइट भारत के किरण जॉर्ज रही। प्रकाश पादुकोण की अकादमी से आने वाली किरण ने मेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 मैच में वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहने वाले चीन के शटलर शी यू को दो गेमों में हराया। किरण ने 21-18 और 22-20 के स्कोर से दोनों मैच जीते। मेंस सिंगल्स में किरण जॉर्ज और लक्ष्य सेन को जीत मिली। इस साल बुरी फॉर्म में चल रहे लक्ष्य सेन को राउंड ऑफ 32 में चाइनीज खिलाड़ी वांग के खिलाफ तीन गेमों में 2-1 से जीत मिली। पहले सेट में वांग ने 21-23 से जीत हासिल की। इसके बाद लक्ष्य सेन ने लगातार 21-15 और 21-15 के स्कोर पर दो गेम जीते।
किरण जॉर्ज ने लगातार 2 गेमों में चीन के शटलर शी यू को हराया। पहले सेट में 18-21 से और दूसरे सेट में 20-22 से।