सपा सरकार में जिला उपाध्यक्ष रहे देवेन्द्र यादव जग्गू व भाईयों ने अवैध कब्जा कर गरीब संतोष शाक्य की जमीन पर कर डाली थी अवैध प्लाटिंग, भाजपा राज में मिला न्याय

यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। सपा सरकार में जुर्म और जरायम के बेताज बादशाह रहे घोषित गुण्डा और भूमाफिया सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव जग्गू व उसके भाईयों द्वारा यहीं के निवासी गरीब संतोष शाक्य की बेशकीमती पुस्तैनी जमीन को कब्जा कर अवैध प्लाटिंग कर कालोनी गुलजार करने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए नियंत्रक प्राधिकारी बोर्ड के अध्यक्ष और जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कब्जेदारों द्वारा दाखिल अपील को निरस्त करते हुए नियत प्राधिकारी नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव द्वारा पारित आदेश बहाल रखा है। जिसके बाद अब यहाँ बुलडोजर गरजेगा।

वर्ष 2014 में सपा मुखिया और मुख्यमंत्री के अतिकरीबी सुबोध यादव के संरक्षण में उनके गुर्गे देवेन्द्र सिंह यादव जग्गू व उसके भाईयों ने वनखड़िया के हाल निवासी खाँनपुर संतोष शाक्य की जेएनवी रोड मुख्य मार्ग पर स्थित करीबी आठ बीघा जमीन को अपने गैंग के सदस्यों के नाम पर फर्जी इन्द्राज कराकर मालिकाना हक ले लिया था। इस मामले में उपजिलाधिकारी सदर ने दायर वाद की सुनवाई करते हुए अंकित खातेदारों के नाम निरस्त कर संतोष कुमार पुत्र नेकराम आदि का नाम संक्रमणीय भूमिधर के रूप में इन्द्राज कराने का आदेश किया था।

इसके बाद इस जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर बनाए गए मकानों के नक्शे पास न होने के कारण नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने वाद की सुनवाई करते हुए 1 अप्रैल को बिना ले- ऑउट स्वीकृत अनाधिकृत आवासों के ध्वस्तीकरण का आदेश पारित करते हुए अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध फतेहगढ़ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। अवैध कब्जेदारों ने नगर मजिस्ट्रेट को चकमा देते हुए उनके आदेश पर जबाव न देकर आदेश के खिलाफ नियंत्रक प्राधिकारी बोर्ड के समक्ष अपील की थी। जिसकी सुनवाई करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष और जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट के आदेश को विधि सम्मत मानते हुए बलहीन अपील को निरस्त करने का आदेश पारित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here