यूथ इण्डिया संवाददाता, मोहम्मदाबाद। अतिरिक्त दहेज की माँग को लेकर ससुरालीजनों द्वारा की गई विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने दहेज लोभियों पर शिकंजा कसते हुए मृतका की सास व पति को गिरफ्तार कर लिया।

कस्बे के मोहल्ला कृष्ण बलरामनगर रोहिल्ला निवासी अरुण कुमार यादव ने अपने भाई वरुण कुमार यादव तथा मां कुसमा देवी के साथ मिलकर दिनांक 25 मई को दहेज में 5 लाख रुपये तथा चार पहिया वाहन की मांग को लेकर अपनी पत्नी पूजा को पीट-पीटकर मार डाला था। जिसमें पूजा के पिता जनपद कन्नौज के थाना सौरिख के गांव नगला चैनू निवासी जगत सिंह ने अपनी पुत्री पूजा के पति अरुण कुमार, देवर वरुण कुमार तथा सास कुसुमा देवी के विरुद्ध दहेज व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। थाना पुलिस ने दिनांक 31 मई को पूजा की सास कुसुमा देवी तथा पति अरुण कुमार को गिरफ्तार कर चालान किया है।

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here