भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष का पहलवानों के गंगा में मेडल विसर्जित करने पर बयान |
यूथ इंडिया, एजेंसी। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों द्वारा मेडलों को गंगा में बहा देने की चेतावनी पर अपने विचार बदल लिए हैं। बाराबंकी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पहले मैंने यह कहा था कि यदि मेरे खिलाफ कोई भी आरोप साबित हो जाता है, तो मैं खुद को फांसी पर लटका दूंगा। आज भी मैं इसी बात पर दृढ़ खड़ा हूँ।
#WATCH मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। 4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने… pic.twitter.com/6m7dlAJ136
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023
उन्होंने कहा कि चार महीने बीत गए हैं और वे मुझे फांसी दिलवाना चाहते हैं, लेकिन उनके आरोप निराधार हैं, इसलिए पहलवान अपने मेडलों को लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। आरोप लगाने वाले ध्यान दें: गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर आपके पास सबूत है तो उसे न्यायालय को दें और न्यायालय मुझे फांसी देगा, इसे मैं स्वीकार करता हूँ। पहलवानों ने सरकार को पांच दिन का समय दिया है। इसके बाद वे मेडलों को गंगा में विसर्जित कर सकते हैं। मेडलों की विसर्जन न करने के लिए पहलवानों को किसान नेता नरेश टिकैत ने मनाया था।