गवाह के लिए गए फिंगरप्रिंट

फर्रुखाबाद ,यूथ इंडिया। लूट, हत्या, गैंगेस्टर जैसे मामलों में जेल में निरूद्ध बसपा नेता अनुपम दुबे एवं उनके साथी शिशु उर्फ बालकृष्ण को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह के न्यायालय में पेश किया गया। इस मौके पर गवाह इदरीश के फिंगरप्रिंट लेने के लिए लखनऊ से फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम आई और नमूने लेकर सुरक्षित कर लिये। न्यायालय के आदेश पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार, आनंद मसीह, शैलेन्द्र नारायन सक्सेना ने गवाह इदरीश के बाएं व दाएं अगूंठे के निशान लिये और राजू लंगड़ा उर्फ राजेन्द्र कुमार के मामले में धारा 64 के बयान लगे अगूंठे से उसका मिलान किया।

उभय पक्ष के अधिवक्ताओं ने जाँच टीमों द्वारा लिये गये अगूंठे के निशानों की संतुष्टि जाहिर की। अदालत में पेशी की अगली तारीख 23 जून नियत की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here