यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों ने धरना दिया व अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड कायमगंज को ज्ञापन सौंप माँगे मानी जाने की बात कही। दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि मेसर्स भारत इंटरप्राइजेज द्वारा नवम्बर 2022 से अबतक का ईपीएफ तथा मार्च व अप्रैल का वेतन नहीं दिया गया है, वेतन व ईपीएफ दिलाया जाए।
हथियांपुर उपकेन्द्र के लाइनमैन विपिन कुमार की दुर्घटना में हुई मौत के बदले में मुआवजा अभी तक उनके परिवार को नहीं मिला। उपकेन्द्र बरझाला में तैनात कर्मी कृष्णा पोल से गिरकर घायल हो गया था। जिसमें इलाज के दौरान ढाई लाख रुपये का खर्चा आया लेकिन विभाग द्वारा कोई सहायता राशि नहीं दी गई । शमसाबाद में लाइनमैन प्रमोद को 2022 का वेतन भुगतान नहीं किया गया।
अक्टूबर व नवम्बर में कंपनी के द्वारा कुशल को 10474 के स्थान पर 10354 व अकुशल कारीगर को 84 सौ के स्थान पर 8303 का भुगतान किया गया। 33/11 उपकेन्द्रों पर से परिचालक व सहायक को हटा दिया गया है। बिजली घर पर रात्रि में उपकेन्द्र परिचालक अकेले ड्यूटी कर रहे हैं जिस कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। माँग की गई ईपीएम व वेतन भुगतान कराया जाए। जिलाध्यक्ष रामकिशन को दिये गये पत्र में अधिशासी अभियंता ने की गई कार्यवाही से अवगत कराया और शीघ्र ही अन्य समस्याओं के हल का आश्वासन दिया।



