हत्यारा सेवानिवृत शिक्षक बन्दूक सहित गिरफ्तार, क्षेत्र में सनसनी

यूथ इण्डिया संवाददाता, मोहम्मदाबाद/फर्रुखाबाद। बच्चों में हुए विवाद की रंजिश में पूर्व शिक्षक ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने हमलावर को बन्दूक सहित पकड़ लिया व पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने पूर्व शिक्षक को हिरासत में ले लिया और गोली लगने से घायल किसान को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ हालत में सुधार न होने पर प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्साल के लिए रेफर कर दिया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं पुलिस ने मृतक के पुत्र अन्नू सिंह की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया व तीसरे की तलाश कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गैसिंगपुर निवासी 50 वर्षीय मनोज कुशवाह का गाँव के ही परिवारी रामप्रताप व उनके पुत्रों से विवाद चलता था। रामप्रताप के पुत्र आये दिन शराब के नशे में आकर गाली-गलौज करते थे, दो दिन पूर्व भी विवाद हुआ था। मनोज के पुत्र अन्नू सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग 9-10 के बीच रामप्रताप के पुत्र सत्यम सिंह व शिवम सिंह मेरे घर में दाखिल हुए और गाली-गलौज करने लगे। जब गाली-गलौज का विरोध किया, विवाद होने पर मनोज सिंह अपनी पत्नी आशा देवी व पुत्र अभय व भाई संजय सिंह व राजीव सिंह के साथ रामप्रताप के नलकूप के पास बने घर पर शिकायत करनें गये। जहाँ रामप्रताप के दोनों पुत्र सत्यम व शिवम सिंह पहले से ही मौजूद थे। तीनों पिता पुत्र मनोज के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। सत्यम व शिवम ने मनोज के हाथ पकड़े और रिटायर्ड अध्यापक रामप्रताप ने अपनी लाइसेंसी एक नालू बंदूक से सीने में गोली मार दी। जिससे मनोज गम्भीर रूप से घायल हो गये।

उन्हें सीएचसी एम्बुलेंस से लाया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल रिफर किया गया। देर रात मनोज को भाई प्रमोद ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ परीक्षण के बाद मनोज को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर जाँच पड़ताल की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया। मृतक की पत्नी आशा देवी व माँ राज दुलारी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक को बरामद कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों में से राम प्रताप सिंह पुत्र विश्वनाथ निवासी गैंसिंगपुर, शिवम पुत्र रामप्रताप को हिरासत में ले लिया गया है व एक आरोपी सत्यम सिंह की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here