भारत जैसे को तैसा दे रहा जवाब: सीएम

लखनऊ, यूथ इंडिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को होटल ताज से प्रेस वार्ता के माध्यम से केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया। इस संदर्भ में सीएम योगी ने कहा कि आजकल किसी भी दृष्टि से भारत देश को टेढ़ी नजर से देखना संभव नहीं है।

भारत ने अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे हैं और आज भारत अपनी प्रतिस्पर्धा में किसी भी हालत में पिछे नहीं है। देश में हाईवे, एक्सप्रेसवे, वाटरवे, और एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में काम तेजी से हो रहा है। दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेलवे का निर्माण भी तेजी से प्रगति कर रहा है।

इस प्रेस वार्ता में होटल ताज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, तथा राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद थे। यह बात ध्यान देने योग्य है कि मोदी सरकार ने 30 मई को केंद्र में नौ वर्ष पूरे किए हैं और भाजपा 30 मई से 30 जून तक देशभर में महासंपर्क अभियान चला रही है, जिसके माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियाँ जन-जन तक पहुंचाई जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here