यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सारे विश्व में पूरे चाव से सुना जाता है। अब यह कार्यक्रम मात्र सोशल मीडिया का माध्यम न रहकर एक आंदोलन बन गया है जिसे करोड़ों लोग विश्व भर में देखते है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बूथ नम्बर 283 विधानसभा सदर के प्रभारी संतोष राजपूत के निवास पर मन की बात कार्यक्रम के सामूहिक श्रवण के मौके पर कही। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी होने के साथ ही एक विचारधारा और एक आंदोलन बन चुकी है।
भाजपा ने सभी को साथ लेकर चलने का नारा देते हुए पहले कहा था कि सबका साथ और सबका विकास और अब नारा दिया है कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास, पार्टी कभी भी जाति धर्म के आधार पर भेद भाव नही करती। सभी की भलाई सोंचती है। सारे विश्व में पीएम मोदी अपना परचम फहरा रहे है। दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि भारत का पुराना सम्मान बापस लौट रहा है। पीएम मोदी सारे विश्व में भारत को सम्मान दिलाने का काम कर रहे है। उन्होने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब एक बार फिर भारत विश्व विश्व गुरू बनेगा। इस मौके पर संजीव गुप्ता, अभिषेक वाजपेई, आशीष दुबे, डा० अमूल्य गंगवार, संतोष राजपूत आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरें



