यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। डा० राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अब सीधे शासन अपनी नजर रखेगा। जिसको लेकर छः कैमरे अलग अलग स्थानों पर लगाये गये है। जिनका सीधा कॉन्टेक्ट लखनऊ से होगा। विवरण के अनुसार लोहिया अस्पताल में आये दिन होने वाली घटनाओं से शासन सख्त हो गया है। अस्पताल में लगे कैमरें कभी कभी खराब हो जाते है या फिर कभी चलते नही है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लोहिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान इस कदम को उठाया। अस्पताल में मुहैया होने बाली सुविधाओं को मरीजों तक पहुंचाना बहुत ही जरूरी है ऐसा न करने बालों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
बताया गया कि एक कैमरा ऑपरेशन थियेटर में लगाया गया है और दूसरा स्टोर में जहां दवाओं का स्टाक रखा होता है। तीसरा कैमरा ओपीडी के कमरा नम्बर पांच में लगाया गया। एक कैमरा एक्सरा रूम तो एक कैमरा पार्किंग में लगाया गया है। साथ ही एक कैमरा अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भी लगाया गया है। जहां 24 घंटे मरीजों का आना जाना होता है। इस व्यवस्था को सीधा लखनऊ से जोड़ा गया है। जहां विभाग होने बाली गतिविधियों पर नजर रखेगा। हांलाकि लोहिया अस्पताल में अन्य कैमरे भी लगे है।
अन्य खबरें
भाजपा समर्थकों ने सरेराह होमगार्डों के साथ की मारपीट



