यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल तथा नवनिर्वाचित सभासदों ने शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके साथ ही फर्रुखाबाद की नगर की सरकार अपने कामकाज में जुट गयी। नगर पालिका सदर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल को नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने टॉउन हॉल के सभागार में पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।


ईओ रविन्द्र कुमार ने मौजूद रहकर औपचारिकताएं पूर्ण कीं। पालिका अध्यक्ष के साथ सभासदों ने भी शपथ ग्रहण की और नगर को विकास के रास्ते पर ले जाने का संकल्प दोहराया। दोपहर बाद नगर पालिका के सभागार में शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि नागरिकों के प्रति और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक रहकर पालिका अध्यक्ष व सभासद अपने दायित्व का पालन करेंगे। ऐसी अपेक्षा की जाती है।


शपथ ग्रहण के समय समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम दिखायी दिए । समारोह स्थल पर पुलिस की सख्त व्यवस्था थी । नवनिर्वाचित अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने कहा अब तक के कार्यकाल में उन्होंने फर्रुखाबाद के विकास को प्राथमिकता दी। अब विकास कार्य और तेज गति से होंगे। सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जाएंगे। मेरा प्रयास होगा फर्रुखाबाद शहर पूरी तरह से समस्यामुक्त बने।


अन्य खबरें









