कायमगंज/फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया (अभिषेक गुप्ता): नगर पालिका कायमगंज के निर्दलीय प्रत्याशी चेयरमैन डॉ शरद गंगवार को नगर एसडीएम कायमगंज संजय कुमार सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी दौरान अन्य निर्वाचित सभासदों को भी शपथ दिलाई गई। नगरपालिका में चेयरमैन पद पर काबिज होने बाले डॉ शरद गंगवार आज बहुत खुशी के साथ ही पहली बार भावुक दिखे ।


उन्होंने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान बहुत सी आम जनता ने चुनाव जीतने का आशीर्वाद दिया, एक वृद्धा ने यहां तक कहा कि आज मेरा बेटा चुनाव लड़ रहा होता तब भी मैं डॉ शरद गंगवार को ही वोट देती। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के दिलों में अधिकार व हथियार से नहीं बल्कि व्यवहार से जगह बनती है।
वक्त से मैंने बहुत कुछ सीखा है। पुनः विजय दिलाने के लिए नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ शरद गंगवार ने कहा कि मैं भरोसा देता हूं की पूरी जिम्मेदारी के साथ नगर में विकास करूंगा । डॉ शरद गंगवार ने प्रण लिया कि वे पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करेंगे और उन्होंने कहा, हर समय मस्तिष्क में यही विचार आते हैं कि अब कौन सा और कैसे विकास कार्य कराऊ।


खुशी के मौके पर डॉ शरद गंगवार ने अपने पिता स्वर्गीय डॉ सुरेंद्र सिंह गंगवार के सामाजिक कार्य एवं पत्नी रीता गंगवार के 5 वर्ष के विकास कार्यों के साथ ही सामाजिक कार्यों पर खुशी जताते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह विकास व सामाजिक कार्य कराएंगे, जिससे वह लोग जनता के भरोसे पर खरे उतरे। इससे पूर्व चेयरमैन रीता गंगवार ने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी बेहतर ढंग से विकास कराने का वादा किया।


सभासदों के अलावा समर्थकों ने डॉ शरद गंगवार को उपहार एवं फोटो फ्रेम के साथ चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया l डॉ शरद गंगवार ने वहां अनेकों सभासदों के साथ फोटो सेशन में भी शामिल हुए। वीरेंद्र सिंह गंगवार, सुनीत, सिद्धार्थ ,निगम गंगवार, ,मधुवाला गंगवार , ज्योति गुप्ता, डॉ प्रवीण रस्तोगी ,एमपी सिंह ,देवेंद्र गंगवार, कपिल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।