एक से तीस जून के मध्य होंगे कार्यक्रम, जनमानस तक पहुँचाई जायेंगी उपलब्धियां |
यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। शनिवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गौरवशाली 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे अभियानों एवं कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न की। इसमें उन्होंने 1 जून से 30 जून के मध्य आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजक नियुक्त किए व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इन 9 वर्षों में केंद्र की सरकार ने आम जनमानस के लिए विभिन्न गौरवशाली कार्य एवं योजनाएं चलाई हैं। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर 1 माह के लिए विभिन्न कार्यक्रम महासंपर्क अभियान के अंतर्गत आयोजित होंगे। इन सभी कार्यक्रमों को पूरे जनपद में किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने बताया 2 जून को प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित होगी जिसके संयोजक जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी होंगे। 4 जून को नवाबगंज के सर्वेश गेस्ट हाउस में सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन का आयोजन पूर्व जिला महामंत्री संदीप शाक्य के संयोजन में होगा। 1 जून को मोहम्मदाबाद में आयोजित प्रबुद्ध में सम्मेलन की संयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव होंगी। 10 जून को कायमगंज केसीपी गेस्ट हाउस में व्यापारी सम्मेलन आयोजित होगा जिसकी संयोजक डॉ मिथिलेश अग्रवाल होंगी। 20 जून को आलू मंडी सातनपुर में विशाल जनसभा का आयोजन होगा जिसके संयोजक सांसद मुकेश राजपूत व जिला महामंत्री फतेह चंद वर्मा होंगे। 24 जून को मोहम्मदाबाद निसाई में विकास तीर्थ का अवलोकन कार्यक्रम आयोजित होगा जिस के संयोजक भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर होंगे। इन कार्यक्रमों के बाद वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक 5 व 6 जून को आयोजित होगी जिसके संयोजक जिला उपाध्यक्ष ममता सक्सेना एवं अभिषेक त्रिवेदी होंगे। संयुक्त मोर्चा सम्मेलन 7 व 8 जून को आयोजित होंगे जिसके संयोजक जिला उपाध्यक्ष जय गंगवार एवं जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत होंगे। लाभार्थी सम्मेलन 14 जून को आयोजित होगा जिसके संयोजक जिला उपाध्यक्ष अशनील दिवाकर एवं जिला मंत्री अभिषेक बाथम होगे। 21 जून को योग दिवस का आयोजन होगा इसके संयोजक जिला महामंत्री फतेह चंद्र वर्मा होंगे। संपर्क से समर्थन कार्यक्रम 16 जून को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री सुनील रावत होंगे। इस बैठक के अवसर पर जिला महामंत्री फतेह चंद्र वर्मा, जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला मंत्री अतुल दीक्षित, रश्मि दुबे, जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कठेरिया, संदीप शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

