यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। मेहंदी वाले बाबा का 33वाँ वार्षिक मेला बाईपास कम्पिल रोड स्थिति घसिया चिलौली में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा नेता अरशद मंसूरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अतुल गंगवार, सूफ़ी पप्पन मियाँ वारसी, भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद वसीम मंसूरी आदि लोगों ने शिरकत की। मेला संयोजक धीरेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू गंगवार ने बताया कि यह मेला विगत 32 वर्षों से लगता आ रहा हैं। यह वार्षिक मेला प्रातः 11 बजे से शुरू होकर रात्रि 11 बजे तक चलता है।
मेला में आयोजित भंडारे में सम्मिलित होकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मेला में बहुत दूर-दूर से लोग अपनी मन्नत माँगने के लिए आते हैं। हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक पप्पन मियां वारसी ने समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी, डॉ अतुल गंगवार, नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष शरद कुमार गंगवार आदि लोगों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान विवेक गंगवार, सर्वेश गंगवार, संजय गुप्ता, उमेश गुप्ता, अमित सेठ, लखपति सक्सेना, इरशाद भाई, जावेद भाई, मोहम्मद वसीम मंसूरी, तारिक मंसूरी आदि लोग उपस्थित रहे।



