फर्रुखाबाद, यूथ इण्डिया (प्रशांत कटियार): जिले में रिक्त चल रहे जिला विकास अधिकारी और उपायुक्त श्रम एवं रोजगार के पदों पर शासन ने तैनाती कर दी है। जिले में तत्कालीन पीडी राम सिंह के सेवा निवृत होने के बाद से ही पद खाली चल रहे थे। ग्राम्य विकास अनुभाग के संयुक्त सचिव रमेश चंद्र मिश्र ने जनपद मुजफ्फरनगर के खंड विकास अधिकारी रणजीत कुमार को पदोन्नति करते हुए उनको फर्रुखाबाद में डीसी मनरेगा की जिम्मेदारी दी है।
वहीं ग्राम विकास आयुक्त कार्यालय लखनऊ से सम्बद्ध चल रहे बलिराम सिंह को जिला विकास अधिकारी फर्रुखाबाद पर तैनात कर दिया है। बताना जरूरी है कि बीते लंबे समय से यह पद अतिरिक्त के रूप में डीसी एनआरएलएम योगेंद्र पाठक के पास चल रहे थे। अभी भी फर्रुखाबाद में पीडी का पद खाली है। इन अधिकारियों की तैनाती के बाद योजनाएं सही ढंग से चलने की उम्मीद जताई जा रही है।
बीते दिनों डीसी मनरेगा की यूथ इण्डिया में प्रकाशित खबर

