पुलिस के हत्थे चढ़ी सरकारी रंग में रंगी बस, फिर भी नहीं चेत रहा प्रशासन

यूथ इण्डिया संवाददाता, कायमगंज/फर्रुखाबाद। परिवहन निगम के बस अड्डे पर खड़ी रोडवेज के रंग में रंगी प्राइवेट बस को पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कब्जे में ले लिया और सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार बस अड्डे पर रोडवेज के रंग में रंगी प्राइवेट बस खड़ी होने का वीडियो वायरल हुआ था । वीडियो वायरल होते ही तत्काल कस्बा चौकी इंचार्ज हरि ओम त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और बस को कब्जे में लेकर मंडी चौकी पर खड़ा कराया, और सीज कर दिया।

बस को पकड़ने का यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पूर्व में भी इस तरीके के कारनामे कायमगंज बस अड्डे पर बस माफियाओं के हो चुके हैं और बस सीज भी हो चुकी हैं, लेकिन बस माफिया हैं कि मानते ही नहीं। बस पर कौशांबी लिखा हुआ था, इसके साथ ही बस का नंबर यूपी 13 एटी 5161 है। फिलहाल में पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से बस माफियाओं में खौफ देखने को मिल रहा है।

इस तरह के धोखा देकर राजस्व को चूना लगाने वाले बस माफियाओं के कारनामे वैसे तो किसी से छिपे नहीं है। कहा जाता है कि ऊंट की चोरी कितना भी छिपकर करो ऊंट की ऊंचाई के हिसाब से कहां तक छिपेगी। यह कहावत इस अवैध धंधे पर पूरी तरह सटीक बैठती है। कारण कि फर्रुखाबाद से कायमगंज तथा जिले के अन्य खास स्थानों से दिल्ली अलीगढ़ आगरा ग्वालियर आदि स्थानों को डग्गामार बसें हर रोड से रोज निकलती हैं। लेकिन इनकी तरफ प्रशासन या पुलिस किसी भी तरह की वाजिब कार्यवाही करना उचित नहीं समझता है। इसके पीछे का राज भी हर किसी की जुबान पर आता ही रहता है। लेकिन फिर भी बड़े स्तर पर इस इतने बड़े राजस्व घोटाले को रोकने का कोई कारगर तथा ठोस एवं स्थाई समाधान आखिर क्यों नहीं किया जाता ? यह प्रश्न आज भी एक यक्ष पहेली ही बना हुआ है। खैर फिर भी आज ज्यादा न सही रोडवेज रंग में रंगी एक बस को तो पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्यवाही करके कुछ अच्छा ही साबित करने का प्रयास किया है, जो सराहनीय तथा उपयोगी एवं आवश्यक कदम माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here