मायके वालों ने दर्ज कराया दहेज हत्या का मुकदमा, सास हिरासत में अन्य की तलाश

मोहम्मदाबाद, यूथ इंडिया। अतिरिक्त दहेज की माँग को लेकर पति व उसके भाई ने विवाहिता की बेदर्दी से पिटाई की। सिर में चोट लगने के चलते इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गयी। सूचना पर मायके वालों ने मौके पर पहुँच ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सास को हिरासत में ले लिया और मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया और आरोपी पति व उसके भाई की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

कस्बे के मोहल्ला कृष्ण बलराम नगर रोहिल्ला निवासी अरुण कुमार यादव का उसकी 25 वर्षीय पत्नी पूजा के साथ दहेज की मांग को लेकर 25 मई की शाम लगभग 4:00 बजे विवाद हो गया। जिस पर अरुण कुमार ने अपने भाई वरुण कुमार के साथ मिलकर पूजा को लाठी-डंडों से मारा पीटा। जिससे पूजा के सर में चोट लग गई। जिस पर दोनों भाई बेहोशी की अवस्था में पूजा का इलाज कराने उसे निजी चिकित्सालय ले गए। देर रात पूजा की मृत्यु हो गई। गांव में ही रह रहे पूजा के फूफा पुष्कर ने पूजा के मायके वालों तथा 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जनपद कन्नौज के थाना सौरिख के गांव नगला चैनू निवासी मायके वाले पिता जगतसिंह, भाई कुलदीप, तथा मां संतोषी देवी, व अन्य स्वजन पूजा की ससुराल पहुंचे। तब तक अरुण कुमार तथा उसका भाई वरुण कुमार मौके से फरार हो गए।

पूजा के मायके वालों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौबे मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की तथा साक्ष्य जुटाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूजा की सास कुसमा यादव को हिरासत में लिया। पूजा के भाई कुलदीप ने बताया कि बहन की शादी 2018 में फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद के मोहल्ला कृष्ण बलराम नगर रोहिल्ला निवासी दशरथ सिंह के पुत्र अरुण कुमार के साथ की थी। शादी के थोड़े दिन बाद से ही ससुराली जन अतिरिक्त दहेज में चार पहिया वाहन तथा 5 लाख नगद की मांग को लेकर बहन के साथ आए दिन मारपीट करते थे।

25 मई की शाम 5:00 बजे पूजा की बुआ ने मारपीट की सूचना दी। जब हम लोग पूजा की ससुराल पहुंचे तो वहां देखा कि घर में पूजा का शव पड़ा है। पिता जगत सिंह ने दामाद अरुण कुमार यादव तथा उसके भाई वरुण कुमार यादव एवं पूजा की सास कुसमा यादव के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। तहसीलदार फर्रुखाबाद सदर अनवर जमील के निर्देशन में उपनिरीक्षक हरिराम ने मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतका की सास को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है तथा अन्य आरोपियों की खोजबीन की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here