फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया संवाददाता। उत्पीड़न और भूख से परेशान युवक घुमना कोतवाली के पीछे बनी मस्जिद की मीनार पर चढ गया और गले में कटीले तार से फांसी का फंदा बनाकर भी डाल लिया । नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव प्रातः उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कार्यक्रम में जा रही थी उन्हें जैसे ही जानकारी मिली कि एक युवक आत्महत्या के लिए मस्जिद की मीनार पर चल गया है वह आनन-फानन मस्जिद के पास पहुंची और सीओ सिटी प्रदीप सिंह व शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।
अधिकारियों के काफी समझाने पर तथा एक पुलिस कांस्टेबल जो कि पहले सेना में सर्विस कर चुके हैं, उन्होंने मीनार के पास जाकर युवक को मस्जिद से नीचे उतारा। उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। थाना अमृतपुर के कस्बा निवासी नागेन्द्र राजपूत नें मकान में पुताई करनें के लिये अपने रिश्तेदार जनपद एटा के नगला दुर्जन निवासी विपिन कुमार को बुलाया था। विपिन अपने साथ 35 वर्षीय सलीम पुत्र जाफर अली को भी काम के लिये अपने साथ लाया था। बीते दिन विपिन नागेन्द्र से 10 हजार रूपये पेंट का सामान खरीदने के लिये लेकर आया। जिसमे 6 हजार का सामान लिया और सलीम विपिन से कुछ देर में आनें की कहकर में चला गया। सुबह सलीम शहर कोतवाली के पीछे मोहल्ला डबग्राम में स्थित अक्सा मस्जिद की मीनार पर चढ़ गया।
उसने गले में तार भी बांध लिया और कहा कि वह बहुत परेशान हो गया है, लिहाजा वह आत्महत्या कर लेगा। सूचना मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, सीओ सिटी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर आ गये। उन्होंने समझाकर उसे उतारा। पुलिस ने सनकी मजदूर को हिरासत में ले लिया। उसके परिजनों को सूचना दी गयी है। युवक एटा जिले का रहने बाला है। वह किसी बात से परेशान लग रहा था। उसने अपनी परेशानी मस्जिद में भी बताई उसके बाद वह चढ गया वह 2 दिन से भूखा और प्यासा था। बताया गया कि उसकी पिटाई भी की गई थी। उसे नीचे उतार कर शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने युवक के परिजनों को सूचना दी व उसके परिजनों के सुपुर्द युवक को कर दिया गया।
अन्य खबरें


समाजसेवी चिकित्सक ने किया डिप्टी सीएम का स्वागत

