क्षत्रिय महासभा की आड़ में भूमाफियागीरी, दिव्यांग बुजुर्ग का उत्पीड़न

यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। क्षत्रिय महासभा की आड़ में जालसाजी कर बैनामा किसी जमीन का कराया और कहीं की तरफ डाल कर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया। विरोध करने पर पूरे परिवार ने पीड़ित बुजुर्ग दिव्यांग को न केवल गालियों से नवाजा बल्कि तरह तरह के हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

क्षत्रिय महासभा के फर्जी नेता बनकर नीलेश चौहान पुत्र स्व० नत्थू सिंह ने बीती 14 सितम्बर 2021 को अल्हानगर बढ़पुर निवासी विनोद कुमार पुत्र स्व० श्रीराम कटियार की जमीन खसरा संख्या 753 में रकबा 0283 का बैनामा अपनी पत्नी श्रीमती हर्ष लता के नाम कराया। जिसमें अपने दोनों लडके प्रियंक सिंह व ऋषि चौहान को गवाह बनाया। शातिर दिमाग नीलेश ने इस बैनामे में जो तरफ डाली वह बैनामा कर्ता विनोद के भाई बुजुर्ग दिव्यांग नरेश बहादुर कटियार की जमीन खसरा संख्या 300 के भूखण्ड में दिखाकर चोरी-चोरी यहाँ अवैध निर्माण कर डाला।

नरेश बहादुर उन दिनों जिले से बाहर अपना इलाज कराने गए थे जब वह लौटकर आए तो उन्होंने अपनी जमीन पर अवैध निर्माण बना देखा तो दंग रह गए। उन्होंने नीलेश से कहा कि उनकी जमीन पर निर्माण कर लिया जो गलत है। इस पर नीलेश ने कहा कि वह कब्जा की गई सवा दो डिसमिल जमीन का शीघ्र बैनामा हमसे करा लेगा। लेकिन कई दिनों तक टरकाने के बाद बुजुर्ग नरेश बहादुर जब आज गुरुवार को सुबह आठ बजे नीलेश से मिलने अपनी जगह पर बनाए गए निर्माण के पास गए तो नीलेश परिवार सहित उन पर झगड़े पर आमादा हो गया और गाली गलौज कर उनके साथ मारपीट करने लगे।

पीड़ित नरेश बहादुर ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पीड़ित ने बताया कि वह लाचार हैं, एक हाथ से दिव्यांग भी हैं और उम्र भी 70 पार हो चुकी है। नीलेश क्षत्रिय महासभा का नाम लेकर भूमाफियागीरी पर आमादा है। उनकी दो जवान बेटियां भी हैं जिनकी शादी का समय भी है। उनके पास यही जमीन है जिसे बेंचकर वह अपनी बेटियों के हाथ पीले करना चाहते हैं।

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here