यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रर्दशन कर एक बार फिर फसलों के न्यूनतम मूल्य घोषित करने की मांग उठाई। इसके साथ ही छः सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की। दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि केन्द्र सरकार ने लिखित समझौते के बाद भी किसानों के साथ धोखा किया।

कहा गया आवारा पशुओं की समस्याओं से किसान जूझ रहे है कि आवारा पशु फसलें चौपट करने में लगे है इन पर नियंत्रण किया जाना चाहिए। किसानों द्वारा बिजली बिल को मांफ करने की मांग भी उठाई गई। उत्तर प्रदेश के नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे पर किसानों की टोलटैक्स की बसूली न किये जाने गरीबों को तीन हजार प्रति माह पेंशन दिये जाने की मांग भी उठाई गई। ज्ञापन के जरिए जिला प्रभारी जयदेव सिंह शाक्य ने अवगत कराया कि 29 मई को भाकियू हरपालगुट के कार्यकर्ता दिल्ली पहुचेंगे और जन्तरमंतर में होने बाले कार्यक्रम में भागीदारी करेगे। 31 मई को तथा 1 जून को जम्बू वैष्णों देवी, 2 जून को नॉरकोट में सभाऐं होगी। जिसमें जिले के पदाधिकारी बड़ी तादात में भागीदारी करने जायेगे। इस मौके पर रामवीर सिंह चौहान, हुकुम सिंह चौहान, प्रेम सिंह सक्सेना, उर्मिला देवी, मिथलेश कुमारी, द्रोपा देवी, कोतवाल सिंह, मीनाक्षी, मोतीलाल सहित बड़ी तादात में किसान नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here