फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया संवाददाता। युवती की फोटो फेसबुक पर डालने का जब उसके भाई ने विरोध किया तो संप्रदाय विशेष के लोगों ने युवती के घर में घुसकर हमला कर दिया। इतना ही नहीं पूरे परिवार के साथ मारपीट की। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया। युवती जब थाने तहरीर देने गई उसी दौरान दोबारा लोगों ने घर में घुसकर युवती की बहन व मां के साथ मारपीट कर दी। जिस पर थानाध्यक्ष कादरीगेट फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दबंगों को लाठियां फटकार कर दौडाया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो डालने बाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने आरोपियों के विरूद्ध तहरीर पुलिस को दी।
विवरण के अनुसार थाना कादरीगेट क्षेत्र के अन्तर्गत लालाटोला अमेठी जदीद निवासी प्रिया वर्मा पुत्री प्रदीप ने बताया कि उसकी फोटो को मोहल्ले के ही नासिर पुत्र असफाक ने अपनी फेसबुक पर डाल दी थी। जिसका विरोध उसके भाई विकास ने किया तो दबंग नासिर अपने साथी शरीफ पुत्र फजल मोहम्मद, निहाल पुत्र शरीफ खां, आमिर, जावेद पुत्रगण असफाक अपने अन्य साथियों के साथ आये और घर में घुसकर हमला कर दिया।
बताया कि प्रिया वर्मा, उसके भाई विकास, मां मीना देवी, बहन खुशबू के साथ मारपीट की। जैसे तैसे छत से कूदकर विकास ने अपनी जान बचाई और सूचना पुलिस को दी। जिस पर पांचालघाट चौकी प्रभारी अमित शर्मा मौके पर पहुंचे। उधर युवती थाना कादरीगेट में आरोपियों के विरूद्ध तहरीर देने गई तो दबंगों ने दोबारा घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट कर दी। जिसकी सूचना खुशबू ने पुलिस को दी। जिस पर थाना प्रभारी कादरीगेट राजेश राय ने मौके पर पहुंच लाठियां फटकार आरोपियों को दौड़ाया, तब जाकर मामला शांत हो सका। उधर पुलिस ने आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर लिया। हांलाकि पुलिस ने अन्य तीन ने युवको को पकड़ा है जिनसे पूछतांछ की जा रही है।

