डीएम संजय कुमार सिंह की अदालत का फैसला, तीखे तेवर
सांठगांठ कर डॉ.प्रभात गुप्ता ने कब्जा की गई हनुमान जी ट्रस्ट की करोड़ों की वेशकीमती जमीन को था बेचा
होटल गुरुशरणम व बढ़पुर स्थित ब्रिक फैक्टरी पर शीघ्र बुलडोजर गरजने की तैयारी

यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। तमाम संगीन मुकदमों में नामित और कानपुर मण्डल के कुख्यात माफिया डॉ.अनुपम दुबे व सरकार की तिरछी नज़र और गहरी होने के बाद सख्त हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत से निकले एक और फरमान के बाद बुधवार को उसकी व गुर्गे माडर्न अल्ट्रासाउण्ड सेंटर के मालिक डॉ. प्रभात गुप्ता व अन्य पर पुलिस प्रशासन ने डुगडुगी बजवाकर श्री हनुमान जी विराजमान ट्रस्ट की कब्जाई गयी करोड़ों की जमीन अर्रा पहाड़पुर थाना मऊदरवाज क्षेत्र कुर्क कर ली। जबकि अशोक कुमार मीणा ने इन दबंगों के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में बीती 15 मई को आख्या भिजवाई थी।

जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय ने सुनवाई करते हुए कलक्टर संजय कुमार सिंह ने उ. प्र. गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में तमाम साक्ष्यों और गवाहों के मद्देनजर फैसला दिया था कि गैंगलीडर अनुपम दुबे पुत्र महेशचन्द्र निवासी कसरट्टा ने अपने गैंग के सक्रिय सदस्य डॉ. प्रभात गुप्ता आदि द्वारा अपराध जगत में सक्रिय रहकर अपने परिजन एवं सहयोगियों के नाम अवैध व अनैतिक रूप से ट्रस्ट सम्पत्ति वक्फ श्री हनुमान जी महाराज विराजमान मन्दिर वाद नं. 436, गाँव अर्राहपहाड़पुर को कब्जा कर, खुर्द बुर्द कर डाला था।

अनुपम व उसके गिरोह के सदस्यों ने अपने सहयोगियों में रमेशचन्द्र गुप्ता पुत्र मंगूलाल व अभिषेक पुत्र महेशचन्द्र निवासीगण निगाह खास, छिबरामऊ व अनुराग पुत्र ओमप्रकाश निवासी रनधीरपुर छिबरामऊ के नाम पूर्व नियोजित षड्यंत्र, कपट व छल कर फर्जी तरीके से मृतक ट्रस्टीगणों के हितों के खिलाफ चकबंदी अधिकारी अंतिम अभिलेख, नई इकाई देवरामपुर में कर्मचारियों की मदद से इन भूमाफियाओं के नाम दर्ज करवाकर अपने आपराधिक सहयोगियों द्वारा ट्रस्ट सम्पत्ति के कूटरचित प्रपत्रों के आधार पर कई बैनामा कर दिए। जब इस मामले में जांच की गयी तो तथ्य प्रकाश में आए कि 8 जून 2012 को एक इकरारनामा रमेशचन्द्र पुत्र मंगूलाल द्वारा संजीव गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंडियाना व संजीव कुमार गुप्ता पुत्र श्यामबाबू निवासी राजेपुर राठौरी के पक्ष में किए गए। इसके अलावा तमाम अन्य बैनामे भी हुए।

बुधवार को सुबह तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय के निर्देशन में राजस्व कर्मियों की टीम व थाना प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ यहाँ पहुंच तीनों बड़ी जमीनों पर कुर्की की कार्यवाही की। इन जमीनों की अनुमानित लागत 70 करोड़ आंकी गयी । उधर, माफिया अनुपम के ठण्डी सड़क स्थित होटल श्रीगुरुशरणम व अल्लाहनगर बढ़पुर स्थित ब्रिक फैक्टरी सहित अरोरा बंधुओं का केएम इण्डिया व होटल केएम हाउस पर फैसला सुरक्षित हो गया है। शीघ्र ही इन आलीशान भवनों पर भी सीएम योगी का बुलडोजर भोर की पहली किरण के साथ ध्वस्तीकरण के लिए गरजना करता दिखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here