जीवित अवस्था में न्यू मॉडन अस्पताल से ले गये थे तीमारदार, अन्य अस्पताल में हुई मौत, अस्पताल संचालक ने समझाने का किया प्रयास

यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। बीते सोमवार की देर रात्रि प्रसूता को लकूला मसेनी रोड स्थित न्यू मॉडन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सक ने बिना पैसे जमा कराये ही उपचार शुरू कर दिया। उसके बाद परिजन अपनी इच्छा से प्रसूता को जीवित अवस्था में ई-रिक्शा पर लादकर किसी अन्य अस्पताल ले गये। जहां उसकी मौत हो गई। उसके बाद तीमारदारों ने शव को लेजाकर न्यू मॉडन अस्पताल के बाहर रख दिया और धन उगाही को लेकर हंगामा करने लगे।

अस्पताल संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की। विवरण के अनुसार पड़ोसी जनपद शहजहांपुर थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव पहाडपुर निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी राहुल जाटव को बीते दिवस प्रसव पीडा होने पर पति राहुल व सास माया सहित जेठानी सोनी पत्नी रामनाथ ने लकूला मसेनी रोड स्थित न्यू मॉडन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसका बिना पैसे जमा कराये ही उपचार किया। उसके बाद जब तीमारदार उपचार से संतुष्ठ नही हुए तो वह ई रिक्शा पर लादकर लक्ष्मी को दूसरे अस्पताल ले गये। जहां उसकी मौत हो गई।

उसके बाद तीमारदारों ने धन उगाही को लेकर शव को अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा कर दिया। उधर सौरभ चौहान ने बताया कि प्रसूता के परिजन अपनी स्वयं की इच्छा से उसे अपने साथ किसी अन्य अस्पताल ले गये थे। जहां उसकी मौत हो गई है। बताया कि जब मरीज़ को ले जा रहे थे तो उसकी वीडियो भी बनाई गई थी जिससे अस्पताल पर उंगली न उठ सके। कहा कि लगाये गये आरोप गलत है। वहीं सूचना पर पहुंचे पांचालघाट चौकी प्रभारी अमित शर्मा व थाना कादरीगेट पुलिस ने मामले को समझाबुझा कर शांत कराया। मृतका के परिजनों ने चिकित्सक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर भी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here