अन्य दोस्तों ने दी परिजनों को सूचना, गोताखोरों ने तीनों शवों को निकाला बाहर, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने मौके पर पहुंच की पड़ताल, परिजनों ने पोस्टमर्टम कराने से किया इंकार

यूथ इण्डिया संवाददाता,कमालगंज,फर्रुखाबाद। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा स्नान करने गए चार दोस्तों में से तीन की डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया व परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर निवासी अशरफ पुत्र आसिफ उम्र 10 वर्ष, उजेफ पुत्र इरशाद उम्र 20 वर्ष, जावेद पुत्र शाहिद अली उम्र 16 वर्ष एवं समीर पुत्र शकील उम्र 15 वर्ष मंगलवार दोपहर लगभग 11:00 बजे अपने गांव शेखपुर से चलकर भोजपुर गांव में गंगा नहाने के लिए गए हुए थे।

सभी लोग गंगा में स्नान करने लगे कि देखते ही देखते 10 वर्षीय बालक अशरफ गहरे पानी में चला गया । अशरफ को डूबता हुआ देख उसके साथी उजेफ और जावेद ने भी गहरे पानी में उतरने का मन बना लिया और वह भी गहरे पानी में उतर गए ताकि अपने साथी को बचा सके। लेकिन वह दोनों भी डूबने लगे यह दर्दनाक और भयावह हादसा देख उनके साथी समीर ने गंगा से निकल कर भागते हुए पास में मौजूद मंदिर के पास जाकर शोर-शराबा शुरू किया। वहां पर मौजूद तैराक एवं किसानों ने दौड़ते हुए घटनास्थल पर जाकर गंगा जी में छलांग लगा दी एवं थाना पुलिस को सूचना दी।

मौके पर भोजपुर चौकी इंचार्ज राघवेंद्र तिवारी पहुंचे और उन्होंने पेशेवर गोताखोरों को सूचित कर के मौके पर बुला लिया। काफी खोजबीन करने के बाद अशरफ एवं जावेद के शव बरामद कर लिए गए। वही उजेफ को गोताखोरों ने जिंदा निकाल लिया। उसे तुरंत ही एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन अस्पताल में कुछ ही मिनट में उजेफ ने भी दम तोड़ दिया। उजेफ मुंबई में सिलाई का काम करता था।अशरफ जावेद और समीर पढ़ाई करते हैं।

सूचना पर पहुंचे स्थानीय कानूनगो शैलेंद्र सिंह एवं स्थानीय लेखपाल अरशद ने घटना की जानकारी की। गंगा से शव बरामद होने के बाद जब एक शव अस्पताल से और दो शव गंगा घाट से उनके परिवार में गांव में ले जाए गए तो पूरा गांव इकट्ठा हो गया एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बन गया। जानकारी के मुताबिक परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन अगर तहरीर देगे तो कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here