यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने फर्जी लोन करने का आरोप लगाकर कंपनी के विरूद्ध मोर्चा खोलते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया और कंपनी व जिम्मेदारों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही किए जाने की माँग उठाई। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ बबलू दीक्षित ने कहा कि श्री राम फाइनेंस कंपनी ने अलग अगल लोगों की 17 गाड़ियों के लिए लोन के नाम पर कूटरचित फर्जी दस्तावेज बनाकर 37 लाख रुपये निकाल लिये और इस बात की जानकारी गाडी लेने वालों को भी नहीं दी गई। उल्टे पीड़ितों के विरूद्ध मुकदमा कादरीगेट थाने में पंजीकृत करा दिया गया।
दिये गये शिकायती पत्र में अवगत कराया गया कि संजीव सिंह निवासी बदनपुर चन्द्रकिशोर, मनोज कुमार, आलोक पाण्डेय, मुलीक पाल, अवधेश सिंह, संदीप कुमार, रमेश कुमार, शैलेन्द्र सिंह, विजय सिंह, सुरेश, सुधाकर दीक्षित, सावेन्द्र सिंह, जितेन्द्र, सुनील कुमार, श्यामवीर के नाम पर लोन कराया गया और पैसा निकाल लिया गया। पीड़ितों सहित किसान यूनियन ने जिम्मेदारों के विरूद्ध गबन का मुकदमा दर्ज करने और शीघ्र कार्यवाही करने की माँग की। इसके साथ ही पीड़ितों पर लगाए गए झूठे मुकदमों को तुरन्त वापस लेने की माँग की। किसान नेताओं ने कहा कि यदि मुकदमा तुरन्त वापस न लिया गया तो भाकियू भानु गुट आंदोलन करेगा।