अब मसेनी चौराहे से शुरू हुआ स्लीपर बसों का अवैध स्टैंड

यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बावजूद भी अवैध स्टैंड चलाने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं। आलम यह है कि प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के नीचे हीं अपने कारोबार को बड़े पैमाने पर फैला रहे है। बताते चलें कि मसेनी चौराहे पर इन दिनों स्लीपर बसों का, अवैध बस स्टैंड चालू हो गया है जबकि मात्र 1 किलोमीटर दूरी पर ही एआरटीओ ऑफिस है। बावजूद इसके लगातार अवैध स्टैंड संचालित हो रहे हैं।

बीपी बस सिटी मजिस्ट्रेट और प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध स्टैंड तथा स्लीपर बस स्टैंड को सातनपुर मंडी स्थल के पास संचालित करने का आदेश दिए थे बावजूद इसके अवैध वाहन स्टैंड चालक नहीं मान रहे हैं और मसेनी चौराहे, तथा आईटीआई चौराहा, और कादरी गेट चौराहा, पर लगातार स्लीपर बसों से सवारियों को ढो रहे हैं जिससे रोजाना रोडवेज को लाखों का चूना लग रहा है। अवैध बस स्टैंडों के संचालन हो रहा है लेकिन इस ओर प्रशासन की नजर क्यों नहीं है समझ में नहीं आ रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here