लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूर्ण करवाने के दिए निर्देश, वारंटी हो गिरफ्तार |
यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कोतवाली फतेहगढ़ के अर्दली कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये। एसपी के निरीक्षण के चलते कोतवाली में अफरा-तफरी मची रही। आनन-फानन में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करायी गई। एसपी ने कोतवाली पहुँचने के बाद वहाँ का स्थलीय निरीक्षण किया व कागजात परखे।
उन्होंने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। इसके साथ ही वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने पर बल दिया। पुलिस अधीक्षक ने मामले से सम्बन्धित विवेचकों को निर्देशित किया कि वे शीघ्र अपनी विवेचना दें और मामलों को शीघ्र निस्तारित करवाएं। पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
अन्य खबरें



