अपर जिलाधिकारी ने लू के मद्देनजर जारी किए आवश्यक निर्देश |
यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। मौसम के लिहाज से अपेक्षाकृत देर से बढ़ी गर्मी से जनमानस बेहाल होने लगा है। गर्मी के चलते पारा लगातार बढ़ोत्तरी की ओर अग्रसर है। सोमवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उमस के कारण पसीने-पसीने होते लोग बेचैन हो गए। वहीं बिजली की बार-बार आवाजाही पिछले तीन दिनों से जनमानस के जख्मों पर नमक लगाने का काम कर रही है।
मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार गर्मी आने वाले जून में और बढ़ेगी जिससे लोगों की चिंता और भी बढ़ गयी है। उधर जून के मध्य में मानसून आने की संभावना व्यक्त की गई है। ऐसे में इस पूरे महीने भर भारी गर्मी लोगों को बेचैन करती रहेगी। गर्मी कारण रोगों का संक्रमण बढ़ने की संभावनाएं पैदा हो गयी हैं। गली मोहल्लों में दुकाने रखकर इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानों पर मरीजों की कतारे लगना शुरु हो गयीं। सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की आमाद बढ़ती ही जा रही है।
बढ़ती हुई गर्मी के चलते विद्युत व्यवस्था पिछले तीन दिनों से ध्वस्त बनी हुई है । बार-बार बिजली की आवाजाही से लोग बेचैन है। मध्यम और गरीब तबके में असर ज्यादा देखा जा रहा है। वहीं सुविधाभोगी लोगों के घरों के जनरेटर भी जबाव देने लगे हैं। आम जनमानस में बिजली विभाग के विरूद्ध आक्रोश बढ़ता जा रहा है। भारी गर्मी के चलते लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। गर्मी से निजात पाने के लिये लोग बर्फ और शीतल पेय खूब उपयोग कर रहे हैं। शाम को टहलने निकलने वालों की तादाद भी बढ़ रही है। हालांकि शाम के समय बिजली के आवागमन के कारण भारी बेचैनी देखी जा रही है। पशु, पक्षी भी पनाह माँगने लगे हैं।

